Wednesday, June 29, 2011

Congress and Censorship on News Media

कांग्रेस की सरकार गूगल के जरिए न्यू मीडिया पर सेंसरशिप कर रही है

कहने के लिए तो भारत में मीडिया स्वतंत्र है और अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है, लेकिन क्या सरकारें और प्रशासन अपनी निंदा बर्दाश्त कर पाते हैं? अगर सर्च इंजिन गूगल की मानें तो उत्तर होगा, नहीं।

गूगल की 'ट्रांसपरेंसी रिपोर्ट' के मुताबिक छह महीनों में प्रशासन की ओर से भी गूगल से कई बार कहा गया कि वे प्रधानमंत्री , कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों की आलोचना करने वाले रिपोर्ट्स, ब्लॉग और यू-ट्यूब वीडियो को हटा दें।

'ट्रांसपेरंसी रिपोर्ट' के मुताबिक जुलाई 2010 से दिसंबर 2010 के बीच ऐसे 67 आवेदन आए, जिन्हें गूगल ने नहीं माना। इन 67 आवेदनों में से छह अदालतों की ओर से आए और बाकी 61 प्रशासनिक हल्कों से।

रिपोर्ट के अनुसार ये आवेदन 282 रिपोर्ट्स को हटाने के बारे में थे। इनमें से 199 यू ट्यूब के वीडियो, 50 सर्च के परिणामों, 30 ब्लॉगर्स से संबंधित थे। गूगल के हालांकि इसके विवरण नहीं दिए हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उसने कोई भी रिपोर्ट हटाई नहीं, हालांकि 22% में बदलाव किए।

लेकिन गूगल एक बहुत ही जिमेदार कंपनी है उसने कांग्रेस सरकार के आदेश को मानने से इंकार कर दिया .. गूगल का कहना है की वो सिर्फ धार्मिक आलोचना , न्यूड आदि के खिलाफ है लेकिन गूगल अभिव्यक्ति की आज़ादी को मानने वाली कंपनी है .. यहाँ तक की सरकार ने अमेरिकी प्रशाशन से भी गूगल पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता भारत से भी जयादा है ..

गूगल की ट्रांसपेरंसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दुनिया के ज्यादातर देशों की न्याय प्रक्रिया से जुड़ी अलग-अलग एजेंसियां गूगल से उसकी सेवाएं इस्तेमाल करने वालों की जानकारी मांगती हैं।

भारत में जुलाई 2010 से दिसंबर 2010 के बीच ऐसे 1,699 आवेदन किए गए, जिनमें से गूगल ने 79% के लिए जानकारी उपलब्ध करवाई।

अन्य देश : छह महीनों की इस अवधि में जानकारी हटाने की अधिकतम 263 आवेदन ब्राजील से आए। इनमें से कई चुनाव के दौरान किए जा रहे प्रचार से संबंधित थे।

गूगल के मुताबिक ब्राजील में उसकी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘ऑर्कुट’ बेहद लोकप्रिय है, जिस वजह से उस पर उप्लब्ध जानकारी पर सरकारी नियंत्रण की कोशिशें अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा हैं।

दक्षिण कोरिया से आए 139 आवेदनों में से ज्यादातर कोरियाई इन्फॉरमेशन सिक्यूरिटी एजेंसी की ओर से थे। इनमें खोज के ऐसे परिणाम हटाए जाने की मांग की गई थी जो कोरियाई सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले निजी प्रमाण संख्या (आरआरएन) की जानकारी देते थे।

तीसरे नंबर पर जर्मनी से इसी अवधि में 118 आवेदन दिए। इनमें से अधिकांश सरकारी यूथ प्रोटेक्शन एजेंसी की ओर से थे। इनमें नाजी स्मृति चिन्हों, हिंसा या पोर्नोग्राफी से संबंधित परिणामों को हटाने का अनुरोध किया गया था।


Monday, June 27, 2011

Why Congress is angry on Ramdeva and Anna Hazare?

दोस्तों, कृपया 1 मिनट का समय देकर इसे पढ़ें. अगर आपको लगता है कि बात में सच्चाई है तो यह सन्देश दूसरों को भी फॉरवर्ड करें .

अन्ना, स्वामी रामदेव या अन्य जो भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड रहे है उनसे कांग्रेस क्यों परेशान है, जानिए कारण:

1- सरकार हर साल लोगों से 134 प्रकार के टैक्स से कितना पैसा जमा कराती है और ये पैसे कहा खर्च हो जाते है?

2-मंदिरों का पैसा सरकार किस मद में खर्च कराती है जिसे सिर्फ हिन्दू दान देकर इकठ्ठा करता है, ये बहुत बड़ा प्रश्न है.

3- काले धन का इतिहास क्या है, पहले कपिल सिब्बल ने कहा कोई भी नुकसान २ जी घोटाले में नहीं हुआ है, फिर अहलुवालिया ने कहा की हा वास्तव में कोई घोटाला नहीं हुआ है, फिर मनमोहन ने कहा इसकी जाँच चल रही है, विपक्ष को टालते रहे, राजा जैसा आदमी जिसके पास अपनी मोबाइल को टाप अप करने का पैसा नहीं हो, यदि वह अपनी पत्नी के नाम 3000 करोड़ रुपया मारीशाश में जमा कर दे, क्या यह सब बिना सोनिया की जानकारी के कर सकता है, उस पार्टी में जहा पर बिना सोनिया के पूछे कोई वक्तव्य तथाकथित प्रवक्ता नहीं दे सकते है,

4- फिर आया महा घोटाला देवास-इसरो डील का जिसमे की 205000 करोड़ की बैंड विड्थ को मात्र 1200 करोड़ के 10 साल के उधार के पैसे में दे दिया गया, भला हो सुब्रमनियम स्वामी जी का जिन्हें इन चोरो को नंगा कर दिया, हमारी कांग्रेसी और विदेशी मिडिया सुब्रमनियम स्वामी की तस्वीर हमेशा से गलत पेश किया है जब की वास्तव में भारत देश को ऐसे ही इमानदार नेताओ की जरुरत है जिसने कभी भी चोरी के बारे में सोचा ही नहीं,

5- फिर आया कामनवेल्थ खेल का 90000 करोड़ का घोटाला, फिर कोयला का घोटाला जिसमे ठेकेदारों द्वारा 10 पैसे प्रति किलो के भाव से कोयला खरीदा जाता है और उसे बाजार में 4 रुपये किलो तक बेचा जाता है, यह रकम अब तक 26 लाख करोड़ होती है,

6- इटली के 8 बैंक और स्वीटजरलैंड के 4 बैंको को 2005 में भारत में क्यों खोला गया है और इसमे किसका पैसा जमा होता है, ये बैंक किसको लोन देते है और इनका ब्याज क्या है, इनकी जरुरत क्यों आ पड़ी भारत में जब की भारत के ही बैंकरों की बैंक खोलने की अर्जियाँ सरकार के पास धूल खा रही है, इन बैंको को चोरी छुपे क्यों खोला गया है, इन बैंको आवश्यकता क्यों है जब भारत में 80% लोग 20 रूपया प्रतिदिन से भी कम कमाते है.

7-भारत के किसानो से कमीशन लेने वाले चोर कत्रोची के बेटे को अंदमान दीप समूह में तेल की खुदाई का ठेका क्यों दिया गया 2005 में, किसने दिया ठेका, किसके कहने पर दिया ठेका, क्या वहा पर पहले से ही तेल के कुऊ का पता लगाकर वह स्थान इसे दे दिया गया जैसे की बहुत बार खबरों में अन्य संदर्भो में आती है, यह खबर क्यों छुपाई गयी अब तक, इसे देश को क्यों नहीं बताया गया, मिडिया क्यों इसे छुपा गई, और विपक्ष ने इसे मुद्दा क्यों नहीं बनाया.

8- सरकार ने पहले कहा की बाबा बकवास कर रहे है, काला धन नाम की कोई चीज नहीं है, फिर खबर आयी की काला धन है और सबसे ज्यादा भारतीयों का है, यह स्विस बैंको के आलावा 70 और दुसरे देसों में जमा है,

9- सरकार ने कहा की टैक्स चोरी का मामला है, हम उन देशो से समझौते कर रहे है, जिससे की दोहरा कर न देना पड़े, यह टैक्स चोरी नहीं भारत देशको लूट डालने का मामला है

10- फिर बात आई की यदि ये भ्रष्टाचारी और लुटेरे इसमे से 15% टैक्स सरकार को दे तो इसे भारत के बैंको में जमा करने दिया जायेगा और किसी को यह हक़ नहीं होगा की वह पूछे की या इतना पैसा कैसे कमाया या लूटा. सरकार इस पर एक कानून क्यो नही ला रही है, किसको बचाया जा रहा है?

11- यूरिया घोटाला है और यूरिया किसान को दुगुने दाम बेचा जाता है, फिर गेहू सस्ते में खरीदा जाता है, हम अभी तक सुरक्षित अन्न भण्डारण की व्यवस्था क्यों नहीं बना पाए जब की हमारे पास धन की कमी ही नहीं है, क्योकि अन्न को सडा दिखाकर उसे कौड़ियो के भाव शराब माफिया को बचा जाता है जब की गरीब अन्न बिना मर रहा है।

12-हमारे देश में क्यों अनुसन्धान के लिए पर्याप्त पैसा नहीं दिया जाता है, यह कीसकी चाल है, जिसकी वजह से हम 5-10 गुना दाम में विदेशी चीजे खरीदते है, क्या कारण है की हमारे देश में एक भी सोलर ऊर्जा वैज्ञानिक नहीं है और दुनिया भर के परमाणु वैज्ञानिक है जो हमें हमेशा झूठा अश्वाव्हन देते है की यह परमाणु बिजली सस्ती और निरापद है भारत की परमाणु से सम्बंधित कुल बाजार 750 लाख करोड़ का होगा. जब की हम भारत में 400000 मेगावाट सोलर बिजली बना सकते है,

13-ऐसे कौन से कारण है जिनके कारन हम नेहरू के द्वारा ट्रांसफर अफ पॉवर अग्रीमेंट 14 अगस्त 1947 को दस्तखत करने के बाद भी आज तक विक्सित नहीं बन पाए, जब की हमारी जनता हफ्ते में 90 घंटा काम करती है जबकि कामचोर अंग्रेज हफ्ते में सिर्फ 30 घंटा काम करते है,

14-क्या कारण है की हमारे 45 रुपये में 1 डालर और 90 रुपये में 1 पौंड मिलाता है, जब की 1947 में 1 रुपये में 1 डालर मिलता था.

15- मीडिया को निष्पक्ष बनाने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है, मिडिया , टीवी और पत्रिकाए सरकार को बिक जाती है और निराधार और झूठ को भी सच बताकर प्रस्तुत करती है।

16- अगर देश में 2 लाख करोड़ रुपये की नकदी सर्कुलेशन में है तो देश की अर्थव्यवस्था करीब 100 लाख करोड़ रुपयों की होती है. और हमारे देश में रिजर्व बैंक अबतक लगभग 18 लाख करोड़ रुपयों के नोट छाप चुका है और कमसे कम 10 लाख करोड़ रुपये सर्कुलेशन में है. इस हिसाब से देश की अर्थव्यवस्था करीब 400 से 500 लाख करोड़ रुपये होनी चाहिए लेकिन अभी हमारी अर्थव्यवस्था केवल 60 लाख करोड़ की है. जबकि इतनी अर्थव्यवस्था के लिए दो लाख करोड़ से भी कम सर्कुलेशन मनी की जरूरत है.

17- अगर 400 लाख करोड़ रूपये का काला धन देश में वापिस आ जाता है तो देश की अर्थव्यवस्था करीब 20,000 लाख करोड़ रुपये होगी ... क्या आप जानते हैं कि इस समय अमेरिका सबसे शक्तिशाली देश है और उसकी अर्थव्यवस्था करीब 650 लाख करोड़ की है... मतलब 400 लाख करोड़ रुपये वापिस मिलने पर हम अमरीका से भी 30 गुना ज्यादा शक्तिशाली बन सकते है.

Five National illusion and Reality

पाँच राष्ट्रीय भ्रम और उनकी वास्तविकता
  1. भारत एक गरीब देश है
  2. भारत मे लगभग 5% लोग ही टैक्स भरते है
  3. सब लोग बेईमान है
  4. भ्रष्टाचार नही मिट सकता, भ्रष्टाचारी ही देश पर शासन करेंगें
  5. विदेशी पूंजी निवेश के बिना देश मे विकास एवं रोजगार सम्भव ही नहीं


भारत एक गरीब देश है ! कोरा झूठ ।

तथ्य: भारत दुनिया का सबसे ताकतवर एवं अमीर देश है। यह एक बहुत बडी सच्चाई है की दुनिया के अधिकांश विकसित देशो के लोग कमजोर है परन्तु वहा का नेत्रत्व कायर, बुजदिल एवं भ्रष्ट है तथा कानुन कमजोर है। भारत के स्थानिय निकायो, राज्य सरकारो एवं केन्द्र सरकार का कुल बजट 20 लाख करोड रुपये है। और यह 20 लाख करोड का बजट तो तब है जबकि देश मे चारो तरफ भ्रष्टाचार शिखर पर है। इस देश मे भ्रष्टाचार न हो तो भारत देश का कुल बजट 35-40 लाख करोड हो सकता है। आप ही सोचे आप ही निर्णय करे की क्या एक गरीब देश का इतना बजट हो सकता है। जानबुझकर देश के भ्रष्ट एवं बेईमान नेतओ ने देश को गरीब बनाना हुआ है। देश से यदि भ्रष्टाचार मिट जाए तो देश मे एक भी व्यक्ति बेरोजगार व गरीब नही रह सकता। एक षड्यंत्र के तहत लोगो को बेरोजगार गरीब एवं अनपढ बनाया हुआ है। जिससे की भ्रष्ट शासक देश के गरीब, बेरोजगार, अनपढ एवं अशिक्षित लोगो पर मनमाने ढंग से शासन कर सके अथवा लोकतन्त्र के नाम पर तानाशाही कर सके।


भारत मे लगभग 5% लोग ही टैक्स भरते है! सफेद झूठ्।

वास्तविकता : भारत मे 100% लोग टैक्स देते है। जो भी देशवासी तन पर दो कपडे ओढता है या साल मे एक दो बार साबून प्रयोग मे लाता है अथवा जूते चप्पल पहनता है अथवा बाजार मे, दुकान पर जाकर वह जीवन की जरुरी प्रयोग की वस्तू आटा, नमक, टूथपेस्ट, तेल, मसाले, कागज, कलम, लोहा, सीमेंट आदि खरीदता है, तो इन सब वस्तुओ पर वह वैट/एक्साइज आदि ड्यूटी भरकर ही दुकानदार से क्रय करता है। एक आम आदमी भी स्टैम्प ड्यूटी, पीने के पानी पर टैक्स, ग्रहकर, सीवेज टैक्स, रोड टैक्स, सर्विस टैक्स, सेल टैक्स अर्थात किसी न किसी प्रकार का टैक्स जीवन भर जरुर देता है, तो क्या यह सफेद झुठ नहीं है की मात्र पाँच प्रतिशत लोग ही टैक्स भरते है! ये झूठा भ्रम/प्रचार एक षड्यंत्र के तहत इसलिए किया जाता है की देश के बेईमान लोग यदि लुटे तो कोई आवाज ना उठाये। उनकी आवाज दबाने के लिए ही यह झूठ बोला जाता है, ताकि जब कोई इन भ्रष्ट बेईमानो से टैक्स मनी के रुप मे दिये गये टैक्स का हिसाब माँगे तो ये भ्रष्ट लोग कह सके की तुम तो टैक्स ही नही देते, तुम हिसाब मांगने वाले कोन होते हो ?


पूँजीवादी समाज मेँ गरीब का कोई नहीँ होता.... और अगर सरकारी नीतियाँ भी उल्टी होँ तो कोई भी देश् गरीबोँ को मरने के लिये मजबूर करके विकसित देशोँ मेँ अपना नाम दर्ज करा सकता है.... भारत भी इसी रास्ते पे है....... 
(Every day, almost 16,000 children die from hunger-related causes. That's one child every five seconds.
There were 1.4 billion people in extreme poverty in 2005. The World Bank estimates that the spike in global food prices in 2008, followed by the global economic recession in 2009 and 2010 has pushed between 100-150 million people into poverty.)

Yoga and Corruption

देश में नई आजादी व नई व्यवस्था और भारत बनेगा महान् और राष्ट्र की सबसे बडी समस्या – भ्रष्टाचार का होगा पूर्ण समाधान । जगत की दौलत – पद, सत्ता, रूप एवं ऐश्वर्य के प्रलोभन से योगी ही बच सकता है । अत: राष्ट्र – जागरण के, भारत स्वाभिमान के अभियान में प्रत्येक योग – शिक्षक, कार्यकर्ता एवं सदस्य का योगी होना प्राथमिक एवं अनिवार्य शर्त है क्योंकि योग न करने के कारण अर्थात योगी न होने से आत्मविमुखता पैदा होती है । और आत्मविमुखता का ही परिणाम है – बेईमानी, भ्रष्टाचार, हिंसा, अपराध, असंवेदनशीलता, अकर्मण्यता, अविवेकशीलता, अजितेन्द्रियता, असंयम एवं अपवित्रता




हमने योग जागरण के साथ राष्ट्र – जागरण का कार्य आरंभ करके अथवा योग – धर्म को राष्ट्र – धर्म से जोड़ कर कोई विरोधाभासी कार्य नहीं किया है अपितु योग को विराट रूप में स्वीकार किया है । योग धर्म एवं राष्ट्र – धर्म को लेकर हमारे मन में कोई संशय, उलझन, भ्रम या असामन्जस्य नहीं है । हमारी नीयत एवं नीतियाँ एकदम साफ है और हमारा इरादा विभाजित भारत को एक एवं नेक करने का है । योग का अर्थ ही है – जोडना । योग का माध्यम बना, हम पूरे राष्ट्र को संगठित करना चाहते है । हम देश के प्रत्येक व्यक्ति को प्रथमत: योगी बनाना चाहते है । जब देश का प्रत्येक व्यक्ति योगी होगा, तो वह एक चरित्रवान युवा होगा, वह देशभक्त, शिक्षक व चिकित्सक होगा, वह विचारशील चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट होगा, वह संघर्षशील अधिवक्ता होगा, वह जागरूक किसान होगा, वह संस्कारित सैनिक, सुरक्षाकर्मी एवं पुलिसकर्मी होगा, वह कर्तव्य – परायण अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक होगा, वह ऊर्जावान व्यापारी होगा, वह देशप्रेमी कलाकार होगा, वह राष्ट्रहित को समर्पित वैज्ञानिक होगा, वह स्वस्थ, कर्मठ एवं अनुभवी वरिष्ठ नागरिक होगा एवं वह संवेदनशील न्यायाधीश अधिवक्ता होगा क्योंकि हमारी यह स्पष्ट मान्यता है कि आत्मोन्नति के बिना राष्ट्रोन्नति नहीं हों सकती

Hindus in Britain

!!ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती मार्गरेट थैचर के उद्गार जो उन्होंने १९८८ में व्यक्त किया था!! :-

''पिछले वर्ष लन्दन में एक तीन दिवसीय हिन्दू सम्मलेन का आयोजन हुआ था जिसमें ब्रिटेन में रहने वाले एक लाख हिन्दू इक्कट्ठे हुए थे ! हमने उस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मात्र 400 पुलिस कर्मियों को भेजा था ! क्योंकि हमें पता था की वहाँ जमा सारे लोग हिन्दू हैं ! हिन्दू हमेशा शांतिप्रिय जीवन जीने की कामना करता है और इसीलिए हमें कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार के खतरे का भाव कभी भी मन में नहीं आया ! हमें किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं हुई उस सम्मलेन के सन्दर्भ में !

''परन्तु उसी वर्ष लन्दन में ही एक हजार इमामों का एक सम्मलेन हुआ ! और उन एक हजार लोगों के कार्यक्रम के संभाल के लिए हमें दो हजार पुलिस बल तैनात करना पड़ा ! कारण इस्लाम उपद्रवियों का समाज है ! और उस पर भी ये मौलाना ही सभी उपद्रवों के जड़ हैं ! इसीलिए कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन चिंतित था ! ''

हमें पता है कि हिन्दू सपने में भी किसी का नुकसान नहीं कर सकता ! और हिन्दुओं की ''परिवार व्यवस्था'' तो दुनियाँ की अनोखी व्यवस्था है ! आपके परिवारों में जो संस्कार सिखाये जाते हैं उसका ही परिणाम है यह शांतिप्रियता ! आपकी जीवन पद्धति से प्रभावित होकर हमने अपने 100 सांसदों के परिवारों में प्रयोग के तौर पर यह हिन्दू जीवन शैली को अपनाने का प्रयोग करने का निर्णय लिया है ! अगर हमें सफलता मिली तो हम ब्रिटिश संसद में इस विषय पर एक प्रस्ताव पारित करेंगे ! (धय्ताब्य है की मार्गरेट थैचर की सरकार ने यह प्रस्ताव ब्रिटेन की संसद में पारित करवाया था उनके इस भाषण के एक वर्ष के उपरांत !) ब्रिटेन में हिन्दू परिवार व्यवस्था अपनाया जाय यह हमारी हार्दिक इच्छा है ! उपरोक्त उद्गार ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती मार्गरेट थैचर ने १९८८ में लन्दन में आयोजित ''हिन्दू स्वयमसेवक संघ'' के एक कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को संवोधित करते हुए व्यक्त किया था !''

(ब्रिटेन में उस समय के समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर संकलित)

परन्तु आज हमारे देश के राजनेताओं को हिन्दू आतंकवादी नजर आता है ! और कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेकने वाली हमारी सरकार हिन्दुओं के शांतिपूर्ण अनशन पर बर्बर पुलिस कार्रवाई करती है ! मित्रों, अत्यंत गंभीर विचार करने की आवश्यकता है इस विषय पर ! जरा सोचो...

Netas enjoy's on our vote and they generate Notes (Rupees)

Netas enjoy's on our vote and they generate notes,
swim in pool of water,but shout slogan for thirsty nation.
Look at their tummy,its like Swiss bank black hole.

If they are really in Democracy they should at least one day,Only for one day ask people view for their salary.
No education,No work ,No salary....
Neta's should be thankful ,they are given chance to serve the nation
should serve the country without pay and let people look after them.

All citizens to serve country as a soldier for five years and learn basis of serving nation then opt for vote (if selected)

Wednesday, June 15, 2011

Health Tips for Healthy Life

SPEND A FEW MINUTES TO READ THIS USEFUL ONE FOR YOUR LONG LIFE


BRAIN DAMAGING HABITS


1. No Breakfast.

People who do not take breakfast are going to have a lower blood sugar level. This leads to an insufficient supply of nutrients to the brain causing brain degeneration.


2. Overeating.

It causes hardening of the brain arteries, leading to a decrease in mental power.



3. Smoking

It causes multiple brain shrinkage and may lead to Alzheimer disease.



4. High Sugar consumption.

Too much sugar will interrupt the absorption of proteins and nutrients causing malnutrition and may interfere with brain development.



5. Air Pollution.

The brain is the largest oxygen consumer in our 20 body. Inhaling polluted air decreases the supply of oxygen to the brain, bringing about a decrease in brain efficiency.


6. Sleep Deprivation.

Sleep allows our brain to rest... Long term deprivation from sleep will accelerate the death of brain cells...



7. Head covered while sleeping.

Sleeping with the head covered increases the concentration of carbon dioxide and decrease concentration of oxygen that may lead to brain damaging effects.



8. Working your brain during illness.

Working hard or studying with sickness may lead to a decrease in effectiveness of the brain as well as damage the brain.



9. Lacking in stimulating thoughts.

Thinking is the best way to train our brain, lacking in brain stimulation thoughts may cause brain shrinkage.


10. Talking Rarely.

Intellectual conversations will promote the efficiency of the brain.





The main causes of liver damage.



1. Sleeping too late and waking up too late are main cause.

2. Not urinating in the morning.

3. Too much eating.

4. Skipping breakfast.

5. Consuming too much medication.

6. Consuming too much preservatives, additives, food colouring, and artificial sweetener.



7. Consuming unhealthycooking oil.


As much as possible reduce cooking oil when frying, which includes even the best cooking oils like olive oil. Do not consume fried foods when you are tired, except if the body is very fit.


Veggies should be eaten raw or cooked 3-5 parts. Fried veggies should be finished in one sitting, do not store.



The top five cancer-causing foods








1. Hot Dogs. Because they are high in nitrates, the Cancer Prevention Coalition advises that children eat no more than 12 hot dogs a month. If you can't live without hot dogs, buy those made withoutsodium nitrate.

2. Processed meats and Bacon Also high in the same sodium nitrates found inhot dogs, bacon, and other processed meats raise the risk of heart disease. The saturated fat in bacon also contributes to cancer.

3. Doughnuts Doughnuts are cancer-causing double trouble. First, they are made with white flour, sugar, andhydrogenated oils, then fried at high temperatures. Doughnuts may be the worst food you can possibly eat to raise your risk of cancer.

4. French fries Like doughnuts, French fries are made withhydrogenated oils and then fried at high temperatures. They also contain cancer- causing acryl amides which occur during the frying process. They should be called cancer fries, not French fries.

5. Chips, crackers, and cookies All are usually made with white flour and sugar. Even the ones whose labels claim to be free of trans-fats generally contain small amounts of trans-fats.



Tuesday, June 7, 2011

10 things to know about Anna Hazare and Jan Lok Pal Bill

1. Who is Anna Hazare?

An ex-army man. Fought 1965 Indo-Pak War

2. What's so special about him?

He built a village Ralegaon Siddhi in Ahamad Nagar district, Maharashtra

3. So what?

This village is a self-sustained model village. Energy is produced in the village itself from solar power, biofuel and wind mills. In 1975, it used to be a poverty clad village. Now it is one of the richest village in India. It has become a model for self-sustained, eco-friendly & harmonic village.

4. Ok,...?

This guy, Anna Hazare was awarded Padma Bhushan and is a known figure for his social activities.

5. Really, what is he fighting for?

He is supporting a cause, the amendment of a law to curb corruption in India.

6. How that can be possible?

He is advocating for a Bil, The Jan Lokpal Bill (The Citizen Ombudsman Bill), that will form an autonomous authority who will make politicians (ministers), beurocrats (IAS/IPS) accountable for their deeds.

7. It's an entirely new thing right..?

In 1972, the bill was proposed by then Law minister Mr. Shanti Bhushan. Since then it has been neglected by the politicians and some are trying to change the bill to suit thier theft (corruption).

8. Oh.. He is going on a hunger strike for that whole thing of passing a Bill ! How can that be possible in such a short span of time?

The first thing he is asking for is: the government should come forward and announce that the bill is going to be passed. Next, they make a joint committee to DRAFT the JAN LOKPAL BILL. 50% goverment participation and 50% public participation. Because you cant trust the government entirely for making such a bill which does not suit them.

9. Fine, What will happen when this bill is passed?

A LokPal will be appointed at the centre. He will have an autonomous charge, say like the Election Commission of India. In each and every state, Lokayukta will be appointed. The job is to bring all alleged party to trial in case of corruptions within 1 year. Within 2 years, the guilty will be punished. Not like, Bofors scam or Bhopal Gas Tragedy case, that has been going for last 25 years without any result.

10. Is he alone?

Whoelse is there in the fight with Anna Hazare? Baba Ramdev, Ex. IPS Kiran Bedi, Social Activist Swami Agnivesh, RTI activist Arvind Kejriwal and many more. Prominent personalities like Aamir Khan is supporting his cause.

11. Ok, got it. What can I do?

At least we can spread the message. How? Putting status message, links, video, changing profile pics. At least we can support Anna Hazare and the cause for uprooting corruption from India. At least we can hope that his Hunger Strike does not go in vain. At least we can pray for his good health.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Subscribe to Key to ICT in LIS by Email